2,314 total views, 2 views today
एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में बीते दिनों बीएफए के छात्रों को परीक्षा के दौरान गलत प्रश्न पत्र थमाने का मामला प्रकाश में आया था। प्रश्न पत्र गलत आने पर छात्रों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद कुमाऊं विवि को परीक्षाएं निरस्त करनी पड़ी। अब विवि ने निरस्त की गई परीक्षाओं को दोबारा कराने के लिए 5 और 07 मई परीक्षा तिथि घोषित कर दी है।
बीते दिनों बीएफए के छात्रों को गलत प्रश्न पत्र थमाने का मामला आया था प्रकाश में
एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में इन दिनों कुमाऊं विवि की विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही है। बीतों दिनों बीएफए सप्तम सेमेस्टर की एस्थेटिक्स की परीक्षा की जगह छात्रों को मैथड और मैटीरिलय का पेपर थमा दिया गया था। गलत पेपर की जानकारी को लेकर छात्रों ने परिसर प्रशासन को अवगत कराया।
05 को मैथड और मैटीरिलय 07 मई को वैस्ट्न एस्थेटिक्स की होगी परीक्षा
जिसके बाद परीक्षकों ने एस्थेटिक्स का प्रश्न पत्र मंगाया, लेकिन उसमें भी प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस आ गया। इसके बाद छात्रों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया और कॉलेज प्रशासन को परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। इधर अब कुमाऊं विवि ने निरस्त परीक्षा को दोबारा करने का निर्णय लिया है। विवि ने परीक्षा को लेकर 05 और 07 मई को परीक्षा तिथियां घोषित की हैं।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
जाॅब अलर्ट: एसबीआई में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगी भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन