2,271 total views, 4 views today
अल्मोड़ा: दिनांक 04.10.2021 को थानाध्यक्ष लमगडा के उ0नि0 बरखा कन्याल आरक्षी विक्रम सिंह बोहरा के एक वारण्टी राजेश पुत्र गोपाल राम निवासी ढौरा अल्मोड़ा, जिसके विरूद्ध मा0 न्यायालय अल्मोड़ा द्वारा फौ0वा0सं0 246/2021 धारा 177/181/179 मोटर वाहन अधिनियम में गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था।
गिरफ्तार किया गया
लमगड़ा पुलिस द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
More Stories
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा व्यापार मंडल के तत्वाधान में स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ पर विक्टर मोहन चौक मार्ग चौक बाजार में झंडा फहराया गया