अल्मोड़ा: कांचुला गांव में भूस्खलन से आवासीय मकान में बढ़ा खतरा


उत्तराखंड में बारिश ने अपना जो कहर बरपाया है उससे आम जनजीवन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन की घटनाएं सबसे ज्यादा बढ़ रही है। वही बुधवार को बारिश रूकने के बाद भूस्खलन से भैसियाछाना ब्लॉक के कांचुला गांव निवासी धन सिंह मेहता के आवासीय मकान की दिवार क्षतिग्रस्त हो गई।

लोगों ने आर्थिक सहायता की मांग की-

इस भूस्खलन सेआवासीय मकान को खतरा पैदा हो गया है। वही घर के पीछे के खेतों की मिट्टी की दीवार आवासीय मकान के दिवार में घूस गई है। जिस पर लोगों ने आपदा से नुकसान के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।