April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पिकप मे चीड़ की अवैध बल्ली व तख्ते भरकर ले जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को वन सम्पदाओं की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

चीड़ की लकड़ी के 49 बल्ली व 37 तख्ते बरामद
       
सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में आज दिनांक- 19/3/2023 को प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK 01CA-0575 पिकप को चैक करने पर वाहन से चीड़ की लकड़ी के 49 बल्ली व 37 तख्ते बरामद हुए, पिकप चालक गोविन्द सिंह रौतेला उक्त चीड़ की लकड़ियों के कागजात (रमन्ना) प्रस्ततु नही कर पाया। पिकप चालक द्वारा अवैध रुप से वन सम्पदा चीड़ की लकड़ियों का परिवहन करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन पिकप को सीज करते हुए कोतवाली रानीखेत में वन अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

गोविंद सिंह रौतेला, उम्र- 40 वर्ष पुत्र धन सिंह रौतेला निवासी दुगौड़ा,पोस्ट -रतगल ,थाना- रानीखेत जिला अल्मोड़ा

पुलिस टीम-

1-एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, कोतवाली रानीखेत
2-उ0नि0 मोहन सिंह सौन, प्रभारी चौकी मजखाली, रानीखेत 
3-हे0कानि0 पारस पाल, कोतवाली रानीखेत
4-कानि0 अशोक गिरी, कोतवाली रानीखेत