2,052 total views, 4 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक गांधी पार्क चोघानपाटा में संपन्न हुई।
स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका का होगा प्रकाशन और विमोचन
इस बैठक में सर्वसम्मति से तय किया कि अगले वर्ष उत्तरायणी पर्व के अवसर पर संगठन द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका का प्रकाशन और विमोचन किया जाएगा। जिसके लिए संगठन द्वारा सर्वसम्मति से कुमाऊं केसरी स्वर्गीय बद्री दत्त पांडे के पौत्र कर्नल रवि पांडे को स्मारिका का मुख्य संयोजक व कमलेश पांडे शिवेंद्र गोस्वामी और डॉ वसुधा पंत को सहसंयोजक चुना गया। मुख्य व्यवस्थापक भरत पांडे व्यवस्थापक ताराचंद शाह को सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही सर्वसम्मति से तय किया गया कि संगठन का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही नगर पालिका अध्यक्ष तथा जिला अधिकारी से भी अल्मोड़ा में स्वतंत्रता सेनानियों के शिलालेख लगाने हेतु मिलेगा, जिससे कि आम नागरिकों को स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास के बारे में जानकारी हो सके।
यह लोग रहें उपस्थित
इस मौके पर बैठक में संगठन के अध्यक्ष कमलेश पांडे, सरस्वती राणा, बद्री दत्त पांडे, बसुधा पंत, किशन चंद जोशी, रविं पांडे, सुनीता राणा, भगवती नेगी, ताराचंद साह, कैलाश वर्मा, पुष्कर प्रसाद पांडे, विनय कुमार पांडे, भगवती नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)