1,958 total views, 4 views today
रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेण्टों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19-03-2023 की प्रातः जनपद की एसओजी/एएनटीएफ व लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लमगड़ा, मोरनौला क्षेत्र में चैंकिग के दौरान शहरफाटक की तरफ से आ रही एक पिकप को रोकने का प्रयास किया गया तो पिकप चालक तेजी से वाहन को धौलकड़िया की ओर ले गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा किया गया तो चालक कुछ दूरी पर अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा चालक की खोजबीन की गयी लेकिन पकड़ में नही आया। वाहन संख्या- यू0के0- 04 सी0ए0 9034 पिकप की तलाशी लेने पर पिकप से कुल 155 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुयी। जिस पर थाना लमगड़ा में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
लाखों की अवैध शराब बरामद
मामले के सम्बन्ध में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक ने बताया कि चौकी मोरनौला क्षेत्र में चैकिंग के दौरान शहरफाटक की ओर से आ रहे एक पिकप को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक अपने वाहन को तेजी से आगे की तरफ ले गया, जिसका पीछा किया गया लेकिन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया था, पिकप की तलाशी लेने पर 155 पेटी अवैध शराब बरामद हुयी। इसकी कीमत 11,03,880/-(ग्यारह लाख, तीन हजार, आठ सौ अस्सी रुपये) बताई गई है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है, जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1-उ0नि0 सुनील कुमार, प्रभारी चौकी जैती, थाना लमगड़ा
2-उ0नि0 सुनील धानिक, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा
3-उ0नि0 सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ अल्मोड़ा
4-कानि0 मौ0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
5-कानि0 विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
6-कानि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, चौकी जैती, थाना लमगड़ा
7-कानि0 गिरीश प्रसाद, चौकी मोरनौला, थाना लमगड़ा
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)