यहां कोचिंग को जा रही एक युवती को युवक परेशान कर रहा था। जिस पर आस पास के लोगों ने युवक को खरी खोटी सुनाई और इतना ही नहीं राखी भी बंधवाई और भविष्य में ऐसी गलती दुबारा नहीं करने की चेतावनी पर छोड़ दिया ।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला रुड़की क्षेत्र का है जहां एक युवक कोचिंग को जाती युवती का बाइक से पीछा करता था और उस पर फब्तियां भी कसता था । परेशान युवती ने अपने परिजन को इस बात की जानकारी दी और शुक्रवार को युवती के घर से दो परिवार के युवक आए । तभी रोज की तरह परेशान करता युवक आ धमका और युवती को परेशान करने लगा इस पर मालवीय चौक के पास परिवार के युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गाली गलौज की । देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और युवती को भी बुला लिया गया । कुछ लोग राखी भी लेकर आ गए और युवती ने मजनू को राखी बंधवा दी और माफी के बाद चेतावनी देकर युवक को छोड़ दिया ।