2,422 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां लोहाघाट- पिथौरागढ़ एनएच मल्ला बापरु के पास एक केंटर ने एक छात्र को रौंद दिया। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
केंटर ने छात्र को रौंदा-
जानकारी के अनुसार शनिवार को प्राथमिक विद्यालय गैरी में कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु सिंह(11) पुत्र हरीश सिंह निवासी गैरी सुबह स्कूल गया। स्कूल की ओर से संकुल स्तरीय उदीयमान खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए छात्र शिक्षकों के साथ जीआइसी बापरु पैदल जा रहा था। दौरान पिथौरागढ़ डाक पार्सल ले जा रहे बेकाबू कैंटर नंबर यूपी 32-9229 ने छात्र को मल्ला बापरू के पास रौंद दिया। जिसकी मौके में मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग में जाम लगा दिया। इस घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पंहुची और शव पोस्टमार्टम को ले गयी। वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (13 अगस्त, शनिवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: 20 विक्रेताओं द्वारा त्यागपत्र में किए गए हस्ताक्षर, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी