सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में प्रसिद्ध सात दिवसीय नंदाष्टमी मेला गुरुवार यानि आज से शुरू होगा। सुबह मंदिर में गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम शुरू होंगे। दो सितंबर को दिन में ड्योड़ीपोखर में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक शोभायात्रा निकालेंगे। आज शाम सात बजे एडम्स इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा।
भारी भीड़ को संभावना
कोरोना के कारण पिछले दो साल तक यहां मेला नहीं लग पाया था। लिहाजा इस बार मेले में भारी भीड़ की संभावना जताई जा रही है।
मेले को इस बार भव्य रूप देने के लिए जोरशोर से तैयारियां की गई
नंदादेवी मंदिर मेला समिति की ओर से मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्था की गई है। वहीं मेले को इस बार भव्य रूप देने के लिए जोरशोर से तैयारियां की गई है। मेले के पहले दिन सुबह 7.30 बजे गणेश पूजन और जागर का शुभारंभ होगा। जिसके बाद चंद वंशज पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा परिवार समेत भागीदारी करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का करेंगे शुभारंभ
शाम सात बजे एडम्स इंटर कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा और पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी दीप जलाकार शुभारंभ करेंगे।
More Stories
अल्मोड़ा: कल आयोजित होगा बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर, लगेंगे योजनाओं से संबंधित स्टॉल
अल्मोड़ा: कल सीएम की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से होगा विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास
उत्तराखंड को मिला पहला कार्यवाहक डीजीपी, IPS अभिनव कुमार को मिली जिम्मेदारी