अल्मोड़ा: पुलिस ने जगदीश चंद्र हत्याकांड कांड के आरोपियों का लिया पुलिस रिमांड, हत्या में प्रयोग डंडे बरामद

विवेचना अधिकारी  तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जगदीश चंद्र हत्याकांड के आरोपियों का पीसीआर लिया गया।

घटना को अंजाम दिए जाने का सीन  रीक्रिएट किया गया

    आज दिनांक 14 सितंबर 2022 को विवेचना अधिकारी मय फोर्स के जगदीश चंद्र के हत्यारोपी जोगा सिंह व गोविंद सिंह को रिमांड पर लेकर घटनास्थल पर गए, आरोपियों द्वारा घटना को किस प्रकार अंजाम दिया गया, उसका सीन  रीक्रिएट किया गया।

बारीकी से घटनास्थल  का निरीक्षण  किया गया

    फॉरेंसिक टीम की मदद से बारीकी से घटनास्थल  का निरीक्षण  किया गया, घुड़साल जिसमें जगदीश चंद्र को बंदी बनाकर रखा गया था, उसका निरीक्षण कर आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए डंडे को बरामद किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस टीम

     निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष निरीक्षक संजय पाठक भतरौजखान, प्रभारी चौकी भिकियासैंण,  मदन मोहन जोशी,फॉरेंसिक टीम व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।