1,717 total views, 2 views today
नवरात्रि के शुरू होते ही माहौल भक्तिमय हो गया है ।विकासखंड हवालबाग के ग्राम नौला में युवाओं द्धारा नवरात्रों के शुभ अवसर पर गांव के मंदिर में संध्याकालीन भजन कीर्तन गाए गए ।
समाज की युवा पीढ़ी अपने धर्म अपनें संस्कारों के प्रति जागरूक बन सके
ग्राम नौला के युवाओं द्वारा शुभ अवसरों पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता रहा है । समाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह बिष्ट ने उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी को भी संदेश दिया कि प्रत्येक गांव में हर शुभ दिनों में इस प्रकार भजन कीर्तन होने चाहिए ताकि समाज की युवा पीढ़ी अपने धर्म अपनें संस्कारों के प्रति जागरूक बन सके ।
यह लोग रहे मौजूद
मोहन सिंह गोस्वामी, कृपाल सिंह बिष्ट,राजेंद्र सिंह बिष्ट,दीपक सिंह बिष्ट,गौरव सिंह मेहरा,रविंद्र सिंह बिष्ट,रविन्द्र सिंह,गौरव कार्की,मंटू बिष्ट,प्रताप कार्की,भानू मेहरा,सुमित मेहरा,दीपक कार्की,गोविंद कार्की, सौरभ व अन्य लोग मौजूद रहे ।
More Stories
उत्तराखंड: उत्तराखंड के इन चार जिलों में हिमस्खलन का खतरा, जारी की चेतावनी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ किए तैनात
अल्मोड़ा: ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP)द्वारा किये जा रहे उद्यमिता विकास व स्वरोजगार के कार्यक्रम
अल्मोड़ा: सड़क के अभाव में दिक्कतों से जूझ रहे ग्रामीण, लगानी पड़ती है आठ किमी की दौड़, तब मिलती है बस