April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: एसएसजे विश्वविद्यालय की डॉ ममता पंत को ‘राष्ट्रभाषा सेवा रत्न पुरस्कार’ से किया गया सम्मानित

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर डॉ ममता पंत, सहायक प्राध्यापक हिंदी,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा को सिरिगन्नड वेदिके बेलगावी, कर्नाटक द्वारा ‘राष्ट्रभाषा सेवा रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

श्रेष्ठ शैक्षणिक सेवा के लिए दिया गया पुरुस्कार

कस्तूरी सिरिगन्नड कर्नाटक मंच द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2022 बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘हिंदी दिवस समारोह’ के शुभ अवसर पर अद्वितीय प्रतिभा के धनी शिक्षक की पहचान करते हुए मंच द्वारा डॉ ममता पंत को  ‘राष्ट्रभाषा सेवा रत्न पुरस्कार से अलंकृत किया गया । उनको यह पुरुस्कार शिक्षा क्षेत्र में श्रेष्ठ शैक्षणिक सेवा के लिए दिया गया है ।

हाल ही में Daughter of Uttarakhand’ पुरस्कार से हुई सम्मानित

बता दें कि इससे पहले भी डॉ ममता पंत कई पुरुस्कारों से अलंकृत हो चुकी हैं । हाल ही में  देहरादून में आयोजित पांचवे उत्तराखंड वीमेन समिट एंड अवार्ड 2022 में  डॉ ममता पंत को ‘Daughter of Uttarakhand’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । और यह पुरुस्कार पाने वाली वह  कुमाऊं की पहली महिला बनी ।