अल्मोड़ा: आपकी छोटी सी मदद बचा सकती है सचिन की जान, इलाज करवाने में आर्थिकी आ रही है आड़े

आपकी छोटी सी मदद सचिन को जीवनदान दे सकती है ।आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके इलाज करवाने में परेशानी आ रही है । आपका एक छोटा सा योगदान किसी के जीवन को बचा सकता है । अतः सम्मानित जनता से निवेदन है की आप अपनी सामर्थ्यनुसार सचिन की मदद करे ।

डॉक्टरों ने इलाज के लिए खर्चा पांच लाख से ऊपर बताया है

सचिन पांडेय पुत्र हरीश चंद्र पांडे निवासी पाटिया गाँव पांच दिनों से अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के आईसीयू वार्ड में एडमिट है। डॉक्टरों ने इलाज के लिए खर्चा पांच लाख से ऊपर बताया है । मेडिकल रिपोर्ट एवं डॉक्टर के अनुसार उसके फेफड़े गंभीर रूप से संक्रमित हैं इलाज का अनुमानित खर्च पांच लाख से ऊपर बताया है जो कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के आड़े आ रहा है ।
जनता से निवेदन है की  सचिन पांडेय पुत्र हरीश चंद्र पांडे निवासी पाटिया गाँव अल्मोड़ा की मदद करें। आपसे जितना हो सके आप अपनी सामर्थ्यनुसार मदद कर सकते हैं ।
Gpay / phonepe- 8512093988 ( sachin pandey)