March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

शारदीय नवरात्रि : नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का विधान, जानें पौराणिक कथा

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का विधान है ।मां चंद्रघंटा पाप का नाश कर असुरों का वध करती है । धार्मिक मान्यता के अनुसार असुरों का आतंक बढ़ने पर मां दुर्गा ने अपने तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा का अवतार लिया और उन्हें सबक सिखाया ।  चंद्रघटा अपने शांत और सौम्य स्वरूप के लिए जानी जाती है । मां अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करती हैं ।

तिथि व मूहर्त

ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04 बजकर 36 मिनट से लेकर प्रातः 05 बजकर 24 मिनट तक ।
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 11 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 59 मिनट तक ।
गोधूलि मुहूर्त- शाम 05 बजकर 59 मिनट से लेकर 06 बजकर 23 मिनट तक ।
अमृत काल- रात 09 बजकर 12 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 47 मिनट तक।
रवि योग- प्रातः 05बजकर 52 मिनट से लेकर 29 सितंबर प्रातः 06 बजकर 13 मिनट तक ।

जानें पौराणिक कथा

असुरों का बढ़ते आतंक को समाप्त करने के लिए मां चंद्रघंटा ने अवतार लिया । पुराणों के अनुसार राजा इंद्र का सिंहासन राजा महिषासुर हड़पना चाहता था, जो कि दैत्यों के राजा थे ।  इसलिए देवताओं और दैत्य  सेना के बीच में युद्ध शुरू हो गया ।  राजा महिषासुर स्वर्ग लोक पर राज करना चाहते थे और उनकी इस बात से सभी देवता गण बहुत परेशान थे ।  राजा महिषासुर से परेशान होकर सभी देवता त्रिदेव के पास पहुंचे और उन्हें सारी बात बताई । देवताओं की बात सुनककर त्रिदेव क्रोधित हो गए और तुरंत उनकी समस्या का समाधान निकाला । इस दौरान ब्रह्मा, विष्णु और महेश के मुख से ऊर्जा उत्पन्न हुई, जिसने देवी चंद्रघंटा का रूप लिया. देवी को भगवान शिव ने त्रिशूल, विष्णु जी ने चक्र, इंद्र ने घंटा, सूर्य देव ने तेज व तलवार और बाकी अन्य देवताओं ने अपने अस्त्र और शस्त्र दे दिए ।  ये सब चीजें मिलने के बाद उनका नाम चंद्रघंटा रखा गया । देवताओं की परेशानी का हल निकालने और उन्हें बचाने के लिए मां चंद्रघंटा महिषासुर के पास पहुंचीं । महिषासुर ने मां चंद्रघंटा को देखते ही उन पर हमला बोल दिया । युद्ध के दौरान मां चंद्रघंटा ने महिषासुर का संहार कर दिया ।

पूजा विधि

सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। फिर स्वच्छ कपड़े पहनकर पूजा स्थान पर गंगाजल छिड़कें। मां चंद्रघंटा का ध्यान करें। उनके सामने दीपक प्रज्वलित करें। अब देवी को चावल, सिंदूर, फूल आदि चीजें अर्पित करें। इसके बाद मां चंद्रघंटा को फल और केसर-दूध से बनी मिठाई या खीर का भोग लगाएं और फिर आरती करें ।

इन मंत्रों का करें जाप

या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।