3,692 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहांनगर के हीरा डुंगरी मैदान में योगेश तिवारी टी-10 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है।
योगेश तिवारी टी-10 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता-
जिसमें इसका फाइनल मैच सोमवार रात खेला गया। इसमें राजपूत रॉयल ने पपरशैली की टीम को नौ रन से हराया है। पहले बल्लेबाजी कर रॉयल राजपूत ने 10 ओवर में 41 रन बनाए। जवाब में पपरशैली की टीम 32 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह राजपूत रॉयल ने नौ रन से मैच जीत कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत-
जिसमें विधायक मनोज तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, मुख्य अतिथि डॉ. पीके सिन्हा, डॉ. मनीष पंत ने विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इसमें विजेता को 18000 और उपविजेता को 9000 की राशि दी गई।
More Stories
Health tips: सेहत के लिए फायदेमंद है अदरक, सर्दी जुखाम से लेकर पेट की समस्याएं करें दूर
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बर्फबारी के आसार
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में