2,053 total views, 2 views today
आज अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव की बैठक अध्यक्ष अजीत कार्की की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें विभिन्न लोगों को दशहरा के सफल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिससे अल्मोड़ा के दशहरा को भव्य व आकर्षक रुप दिया जा सके।
समस्त पुतला समिति की बैठक दिनांक 2 अक्टूबर को आयोजित
बैठक में यह भी तय किया गया कि अल्मोड़ा के समस्त पुतला समिति की बैठक दिनांक 2-10-22 (2 अक्टूबर) दोपहर 2:00 बजे नगर पालिका सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक का संचालन सचिव मनोज सनवाल ने किया।
उपस्थित रहे
सभा में मुख्य संयोजक कैलाश गुर्रानी, सलाहकार सचिन टम्टा , विनोद वैष्णव, उपाध्यक्ष किशन लाल, दीपक शाह, हरीश कनवाल, संजय अग्रवाल, कृष्ण बहादुर, देवेंद्र सतपाल, पियूष, सलमान, आशीष गुर्रानी, हर्षिता टम्टा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (6 फरवरी, सोमवार , फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा , वि. सं. 2079)
उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाये जाने के निर्देश दिए