1,926 total views, 2 views today
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं ।
27 पेटियों में अवैध अग्रेजी शराब बरामद होने पर चालक गिरफ्तार
दिनांक- 25.09.2022 को थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त व हमराही पुलिस बल द्वारा नोला तिराहा जालली रोड पर रात्रि चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK-01B- 5563 इको कार को रोककर चैक किया गया। चालक बृजलाल वर्मा के कब्जे से 27 पेटियों में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को सीज कर थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त द्वारा बताया कि आरोपी शराब जालली से मासी की ओर ला रहा था, जिसे थोड़ा-थोड़ा बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था। आरोपी पूर्व में भी शराब तस्करी में पकड़ा गया हैं।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम –
बृजलाल वर्मा पुत्र स्व0 आनन्द लाल वर्मा निवासी ग्राम -कन्होणी,भटोली थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा।
बरामदगी–
27 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ( जिसमें 48 पव्वे Blenders मार्का, 156 बोतल, 120 अध्धे व 96 पव्वे Saulmate black Diluce मार्का तथा 60 बोतल, 48 पब्वे McDowell’s मार्का)
कीमत– लगभग 2 लाख रु0
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त
2- का०प्रदीप रौतेला, थाना चौखुटिया।
3- का०महेश आर्या, थाना चौखुटिया।
4- का०नवीन गोस्वामी, थाना चौखुटिया।
5- का०संदीप कुमार, थाना चौखुटिया।
More Stories
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, यह रहेगा कार्यक्रम
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन