April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी सोमेश्वर की विधानसभा कार्यसमिति की बैठक कौसानी में संपन्न, पन्ना प्रमुख का कार्य 28 मई तक पूर्ण करने के निर्देश

भारतीय जनता पार्टी सोमेश्वर की विधानसभा कार्यसमिति की बैठक कौसानी में हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष विरेंद्र चिलवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन कैलाश  बोरा व उमेश मेहरा ने किया ।जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने  कार्यकर्ताओं का  विस्तार पूर्वक वृत लिया तथा उन्होंने सभी बूथ समितियों को गठित लगभग पूर्ण कर लिया गया है तथा पन्ना प्रमुख का कार्य जहाँ बचा है उसे समय रहते पूर्ण कर ले। उसके लिए 28 मई तक किसी भी हालत में पूरा करने को कहा,साथ ही मुख्य अतिथि व कैबिनेट मंत्री मुख्यवक्ता  रेखा आर्य ने कहा हमारे प्रदेश सरकार जब से बनी है हमारे एजेंडे के अनुसार समान नागरिक संहिता को पहली ही बैठक में कैबिनेट में लाकर यह दिखा दिया कि हम जो कहते हैं वह करते हैं दूसरा हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए नई टोल फ्री नंबर व 1064 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1905 है जिसे तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए जारी किया है।

धार्मिक स्थानों का सौंदर्य करण करने तथा रास्ते को सुगम बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही

हमारी सरकार ने धार्मिक स्थानों का सौंदर्य करण करने तथा रास्ते को सुगम बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें गौरीकुंड में 9.7 किलोमीटर तथा हेमकुंड में रोपवे का निर्माण करने का काम दर्शाता कि हम तो कहते हैं करते हैं हमारे यहां पर्यटकों आवाजाही बढे़ तथा आमजन को फायदा पहुंचे!हमारी सरकार सख्त भूमि अध्यादेश कानून को लागू कराने के लिए कैबिनेट में ला रही हैं हमारी सरकार वृद्धा अवस्था पेंशन योजना जो कि पूर्व में महिला पुरुष में एक ही को मिलती थी अब दोनों को ही इसका लाभ मिल मिलेगा गर्भवती महिलाओं को महालक्ष्मी हिट दिया जा रहा जोकि गर्भावस्था के दौरान आवश्यक आवश्यकता होती है वह मुफ्त में महालक्ष्मी कि किट महिला को दिया जा रहा है महिलाओं को नौकरी में 30% आरक्षण अनिवार्य रूप से दिया जा रहा है। तथा मुफ्त में गैस कनेक्शन तथा उसके उपरांत वर्ष में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त में भरकर देने का काम हमारी सरकार कर रही है। आंगनवाड़ी बहनों को ₹ 9300-00 प्रतिमाह कर महिलाओं को सम्मान देने का काम हमारी सरकार कर रही है। खिलाड़ियों के लिए 1500-00 सो रुपए प्रतिमाह आठ वर्ष से 14 वर्ष तक के  खिलाड़ियों को दे रही है।  बेटी पैदा होने पर मां को ₹6000 तथा बेटा होने पर ₹3000 भी सरकार देने का काम हमारी सरकार  कर रही है।

खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत मुफ्त राशन के साथ-साथ नमक और चीनी  देने की योजना है महिला पोषण योजना के अंतर्गत केला अंडा भी मुफ्त में देने का काम सरकार कर रही है गरीब बन्ना योजना के अंतर्गत गरीबों के उत्थान के लिए हमारी सरकार गंभीरता से काम कर रही है ऐसे ही हमारे तमाम योजनाएं हैं जिसको सरकार सीधे-सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने का काम हमारी सरकार कर रही है। छात्रवृत्ति के रूप 15 सो रुपए प्रतिमाह  देने का काम हमारी सरकार कर रही है जिसमें जिससे युवा खेल है अपना ही नहीं हमारे प्रदेश का भी नाम रोशन करें । योजनाओं का लाभ  अंतिम छोर में खडे़ व्यक्ति तक पहुंचे उसके चिंता हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और राज्य सरकार कर रही है श्रीमती रेखा आर्या ने कहा आज विश्व मे नरेन्द्र मोदी जी की कार्यप्रणाली से विश्व में भारत का विशिष्ट स्थान बना है ये हम सभी के लिए गर्व की बात है। तथा 2024 में फिर से सरकार बनाने के लिये हम सभी को कमर कसने की आवश्यकता है हम सभी को मिलजुलकर काम करना होगा और भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।उन्होने कहा आज देश को मोदी जी की जरुरत है।ये हम सभी की जिम्मेदारी है एक कमल हम अपने यहां से सांसद के रूप में पहुंचाने काम करें। जिला महामंत्री ललित मोहन दोसाद कहा की  महासम्पर्क अभियान आगामी 30 मई सेसे 30 जून  तक महासंपर्क अभियान की जिम्मेदारी सौपी। मन की बात की जिला संयोजक मन की बात जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट बूथ सशक्तिकरण अभियान के बारे में जिले की प्रगति पर चर्चा की

बैठक में मौजूद रहे

। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भटृ,आनन्द डंगवाल ,जिलामंत्री वंदना आर्या, दीपक साह कन्नु जिला मिडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, जिला सोशल मिडिया प्रभारी कृपाल बिष्ट,जिला सह मिडिया प्रभारी जगत तिवारी, जिलापंचायत सदस्य महेश नयाल,गीता जोशी, जिला कार्य समिति सदस्य बिशन कनवाल, मंडल अध्यक्ष भूपाल सिंह परिहार,प्रदीप नगरकोटी,मडल महामंत्री बालम सिंह करायत, कैलाश सिह बोरा उमेश मेहरा भोपाल मेहरा सुंदर राणा ,डॉक्टर देवेंद्र जोशी, विधायक प्रतिनिधि कंचन जोशी ठाकुर सिंह नयाल, दलीप सिंह रौतेला,पंकज बजेली ,राधे जोशी, रमेश पांडे तथा सभी मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री मोर्चों के अध्यक्ष महामंत्री बूथो के अध्यक्ष शक्ति केंद्र के संयोजक जिला कार्यकारिणी के सदस्य शामिल थे।