प्रभारी इण्टरसेप्टर जीवन सिंह सामन्त द्वारा टैक्सी स्टैंड तिराहे पर टैक्सी चालकों व केमू स्टेशन पर टैक्सी एवं बस चालकों को उत्तराखंड पुलिस एप को डाउनलोड करने व उसमें रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी दी गयी। उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सुविधा ट्रैफिक आई के माध्यम से होने वाली चालानी कार्यवाही, फोटो/ वीडियो अपलोड के बारे में बताया/समझाया गया।
नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने देने की अपील
इस दौरान टैक्सी/बस चालकों के साथ उपस्थित अन्य लोगों को नाबालिग के वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्यवाही/दण्ड के प्राविधान के बारे में जानकारी देते हुए सभी से अपील की गयी कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को ना दें ।