कल अनन्त चतुर्दर्शी के अवसर पर अल्मोड़ा में सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे । इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं ।
खुले स्कूल रहने पर की जाएगी कार्यवाही
कल 9 सितंबर को नगर में अनन्त चतुर्दर्शी के अवसर पर सभी स्कूल बंद रहेंगे । इस बीच जो स्कूल खुले रहेंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी । जिले के माध्यमिक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि कई बार प्राइवेट स्कूलों में अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है इसलिए अवकाश के दौरान यदि कोई भी स्कूल खुला पाया गया तो उस स्कूल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।