अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं धौलछीना (अल्मोड़ा) में बुधवार शाम को भारी बारिश हुई।
बारिश का कहर
जिसमें 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र में जगह-जगह पर तबाही मचा दी। भूस्खलन से पेयजल लाइन, रास्ते तथा सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है तथा घरों में पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बुधवार शाम 4 बजे से क्षेत्र में लगभग 2 घंटे तक हुई झमाझम बरसात में धौलछीना रामलीला मैदान के पास सड़क का कलमट बंद होने के कारण भारी मात्रा में पानी का सैलाब अस्पताल के आवासीय भवनों में घुस गया। जिससे वहां रह रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। घरों में रखा सामान बरसात के पानी से खराब हो गया।
यातायात हुआ प्रभावित
इसी स्थान पर अस्पताल, ब्लॉक मुख्यालय, राइंका तथा मोंटेसरी स्कूल को जाने वाला पैदल मार्ग भी आपदा की भेंट चढ़ गया। मार्ग का एक हिस्सा टूटकर आवासीय भवनों के पीछे जा गिरा। वहीं रामलीला मैदान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा। जिससे सड़क बाधित हो गई। वही बाड़ेछीना से धौलछीना के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भारी मात्रा में मलवा आने से मार्ग बंद हो गया। जिस कारण दर्जनों वाहन जगह-जगह पर फंस गए। गधेरों में आ रहे सैलाब के खतरे को देखते हुए एसओ सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बाड़ेछीना तथा धौलछीना में ट्रैफिक को रोका गया। रात्रि 11 बजे ट्रैफिक सुचारू होने पर राहगीरों ने राहत की सांस ली।
पेयजल आपूर्ति सप्लाई करने वाली योजना भी क्षतिग्रस्त
वहीं भारी बरसात के कारण राइंका धौलछीना के खेल मैदान का एक बडा हिस्सा बरसात की भेंट चढ़ गया। धौलछीना दियारी मोटर मार्ग में आधा दर्जन स्थानों पर मलवा आने तथा सड़क क्षतिग्रस्त होने से भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। धौलछीना को पेयजल आपूर्ति सप्लाई करने वाली बिनसर धौलछीना पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त हो जाने से गुरुवार को लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा। इधर पोलियो राजस्व चौकी में खड़ी बुलेट मिट्टी धरासाही हो गई है जो काफी मालवा के अंदर दब चुकी है ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत ने शासन से संबंधित विभागों को नुकसान का सर्वे कर तुरंत कार्य प्रारंभ करने की मांग की है।
पहाड़ी गिरने से 5 घंटे बंद रहा बाड़ेछीना सेराघाट मोटर मार्ग।
बुधवार सुबह करीब 6 बजे बाड़ेछीना शेराघाट मोटर मार्ग में शेराघाट के निकट गैनार मैं पहाड़ी का एक हिस्सा भरभरा कर सड़क पर आ गिरा। जिस कारण सड़क पर दोनों और लंबा जाम लग गया। जाम में पिथौरागढ़ जिले से डिलीवरी के लिए निजी कार से अल्मोड़ा लाई जा रही गर्भवती महिला भी घंटों फंसी रही। 5 घंटे बाद करीब 11 बजे जेसीबी मशीन द्वारा मलवा हटाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।