1,888 total views, 2 views today
जिला मुख्यालय के लोअर मालरोड समेत अपर मालरोड में इन दिनों जाम की समस्या बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से लोअर मालरोड पर रोज दिन में पांच से छह बार जाम लगने की समस्या खड़ी हो रही है। गुरुवार को भी लोअर माल रोड में काफी देर तक जाम लगा रहा।
अपर माल रोड में वन-वे व्यवस्था लागू रहने से यहां लोअर मालरोड में वाहनों का दबाव अधिक रहता हैं
दरअसल, अपर माल रोड में वन-वे व्यवस्था लागू रहने से यहां लोअर मालरोड में वाहनों का दबाव अधिक रहता हैं। वहीं इन दिनों पर्यटन सीजन के चलते ये समस्या और अधिक बढ़ गई है। यहां आए दिन जाम के झाम से पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुलिस प्रशासन का भी ध्यान इस ओर कम ही रहता है। लोअर माल रोड में कई गोदाम है और दूसरी तरफ लोग वाहनों को जहां-तहां खड़ा कर देते हैं। खास तौर पर इन दिनों सीजन के चलते यहां से होकर जाने वाले वाहनों की संख्या भी काफी अधिक हो गई है।
लोगों ने की ये मांग
लोगों की मांग की है सीजन के दौरान लोअर माल रोड में भी कुछ स्थानों पर पुलिस तैनात रखी जाए, ताकि वहां वाहन सुव्यवस्थित ढंग से खड़े हो और जाम लगने की स्थिति में पुलिस मदद कर सके।
More Stories
उत्तराखंड: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बच्चे की मौत पर मां ने उत्तराखंड सरकार से की मार्मिक अपील
उत्तराखंड: खेल दिवस पर होगा खेल छात्रवृति योजना का शुभारम्भ, जानें
नैनीताल: दो दिन से लापता युवक का गहरी खाई में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम