March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: लोअर माल रोड में जाम के झाम से पर्यटकों समेत स्थानीय लोग परेशान

जिला मुख्यालय के लोअर मालरोड समेत अपर मालरोड में इन दिनों जाम की समस्या बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से लोअर मालरोड पर रोज दिन में पांच से छह बार जाम लगने की समस्या खड़ी हो रही है। गुरुवार को भी लोअर माल रोड में काफी देर तक जाम लगा रहा।

अपर माल रोड में वन-वे व्यवस्था लागू रहने से यहां लोअर मालरोड में वाहनों का दबाव अधिक रहता हैं

दरअसल, अपर माल रोड में वन-वे व्यवस्था लागू रहने से यहां लोअर मालरोड में वाहनों का दबाव अधिक रहता हैं। वहीं इन दिनों पर्यटन सीजन के चलते ये समस्या और अधिक बढ़ गई है। यहां आए दिन जाम के झाम से पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुलिस प्रशासन का भी ध्यान इस ओर कम ही रहता है। लोअर माल रोड में कई गोदाम है और दूसरी तरफ लोग वाहनों को जहां-तहां खड़ा कर देते हैं। खास तौर पर इन दिनों सीजन के चलते यहां से होकर जाने वाले वाहनों की संख्या भी काफी अधिक हो गई है।

लोगों ने की ये मांग

लोगों की मांग की है सीजन के दौरान लोअर माल रोड में भी कुछ स्थानों पर पुलिस तैनात रखी जाए, ताकि वहां वाहन सुव्यवस्थित ढंग से खड़े हो और जाम लगने की स्थिति में पुलिस मदद कर सके।