September 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में स्तिथ आयुर्वेदिक विभाग के आयुष विंग में लटका ताला

अल्मोड़ा के बेस अस्पताल परिसर स्थित आयुर्वेदिक विभाग आयुष विंग में इन दिनों ताला लटक गया है। आयुष विंग बंद होने से यहां उपचार को पहुंच रहे मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।

सरकार के आदेश के बाद खत्म कर दी अटैचमेंट

बेस अस्पताल परिसर स्थित आयुर्वेदिक विभाग आयुष विंग में तैनात डॉक्टर का सरकार के आदेश के बाद अटैचमेंट खत्म कर दिया गया है।

आयुष विंग में उपचार को पहुंच रहे मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानी

इस कारण माह भर से आयुष विंग में ताला लटक गया है। डॉक्टर नहीं मिलने से यहां पहुंच रहे मरीजों को बिना उपचार के ही वापस लौटना पड़ रहा है। इससे खासकर दूर-दराज से पहुंच रहे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं उपचार के लिए मरीजों को दूसरे अस्पताल में भटकना पड़ रहा है। मरीजों ने जल्द से जल्द अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती की मांग की है।

अटैच डॉक्टर के स्थानांतरण के चलते करीब माह भर से बंद है आयुष विंग

डॉ.भूपेंद्र सिंह भैसोड़ा, प्रभारी जिला आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी ने बताया कि आयुर्वेदिक विभाग आयुष विंग में डॉक्टर अटैचमेंट पर थे। सरकार के आदेश के बाद अटैचमेंट पर तैनात डॉक्टर मूल स्थान पर चले गए हैं, जिस कारण इन दिनों आयुष विंग बंद है।

error: Content is protected !!