April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पीएचडी व एमफिल की आनलाइन हो सकेंगी मौखिक परीक्षा, सभी विश्वविद्यालयों को यूजीसी ने दिए यह निर्देश, जानें

यूजीसी से जुड़ी खबर सामने आई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कहा है कि मौखिक परीक्षाएं आनलाइन आयोजित की जा सकती है, लेकिन संस्थानों को इससे जुड़े रिकार्ड को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।

सभी विश्वविद्यालयों को यूजीसी ने दिए निर्देश-

यूजीसी ने यह फैसला इस वजह से ‌लिया‌‌ कि जब इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि पीएचडी और एमफिल की मौखिक परीक्षाओं के आनलाइन आयोजन के दौरान तय मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है। साथ ही इसे आफलाइन आयोजित करने की भी मांग की गई थी। हालांकि यूजीसी ने कहा कि इसे आनलाइन और आफलाइन किसी भी मोड में आयोजित किया जा सकता है। लेकिन जिस भी तकनीक के माध्यम से आनलाइन परीक्षा आयोजित की जाए, उसका रिकार्ड सुरक्षित रखा जाए। जिसके लिए यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को यह निर्देश भी दिए हैं।