बेतालघाट में हरिओम क्लिनिक का उद्घाटन हो गया है । डॉ. रवि उप्रेती द्वारा हरिओम क्लिनिक खोला गया है । क्लीनिक के उद्घाटन के मौके पर विधायक सरिता आर्य और ब्लॉक प्रमुख आनंदी देवी मौजूद रहे। डॉ रवि ने बताया कि क्लिनिक में सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध रहेंगी और 24*7 वह खुद उपलब्ध रहेंगे। हरिओम क्लिनिक में 24*7 बेतालघाट वासियों को डॉक्टर की सुविधा भी प्राप्त होगी।
डॉ. उप्रेती को 5 से अधिक वर्षों का अनुभव है
बता दें की हरिओम क्लिनिक में पैथोलॉजी लेब की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। डॉ. उप्रेती को 5 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह पूर्व में सीटी हॉस्पिटल हल्द्वानी और बालाजी हॉस्पिटल हल्द्वानी में मेडिकल ऑफिसर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। आपको बता दें की डॉ. रवि उप्रेती होमियोपैथिक कंसलटेंट भी हैं।
क्षेत्रवासी मौजूद रहे
हरिओम क्लिनिक उद्घाटन के मौके पर डॉ रवि उप्रेती के साथ उनके पिता रमेश चंद्र उप्रेती, माता विमला उप्रेती, दादाजी मोहन चंद्र उप्रेती, दादी कांति उप्रेती, भाई सूरज उप्रेती के साथ सभी पारिवारिक मित्र और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

ये रहे उपस्थित
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक नैनीताल सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बेतालघाट आनंदी देवी, मंडल अध्यक्ष बीजेपी प्रताप बोरा, चंपा जलाल, मुन्ना नेगी, प्रगति जैन, विमला उप्रेती, डॉ. कृपाल बेलवाल, दीप रेखाड़ी, राहुल अरोरा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
फिल्म का जलवा, देशभर में इतने करोड़ तो वर्ल्डवाइड में की इतनी कमाई
उत्तराखंड: कल बंद रहेगा उत्तराखंड सचिवालय, जारी हुआ आदेश
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जवानों को किया सम्मानित, की यह बड़ी घोषणाएं