अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आजकल आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, जिससे चोर और बेखौफ होते जा रहे हैं। अल्मोड़ा के धारानौला में भी चोरों ने चोरी के इरादे से दुकानों के ताले तोड़े।
दुकानों के ताले तोड़ चोरी का प्रयास-
जानकारी के अनुसार धारानौला रामलीला मैदान के नीचे पूजा गारमेन्ट्स नाम की दुकान के ताले रात करीब 11 बजे तोड़े गये। दुकान के मालिक उमा शंकर ने बताया कि जगे होने की वजह से उनका सामान चोरी होने से बच गया। उन्होंने बताया कि इस पूर्व में भी जो चोरियां हुई है उसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। इससे चोरों के हौसले और बढ़ रहे हैं और पुलिस चौकियां इतनी होने के बावजूद भी चोरों का गैंग सक्रिय हो रहा है।
व्यापारी संगठन आंदोलन को होंगे बाध्य-
दुकानदार की तरफ से रात में पुलिस को लिखित सूचना दी गई और कहा गया कि इन वारदातों का जल्द से जल्द खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी संगठन आंदोलन को बाध्य होंगे।
लिखित सूचना देने में यह लोग रहे मौजूद-
जिसमें लिखित सूचना देने में दुकानदार उमा शंकर, समाजसेवी मनोज सनवाल, दीपक गुरुरानी, रामेश, बहादुर विष्ट, प्रतीक पंत, हरीश बिष्ट, दिनेश बिष्ट, सागर बिष्ट मौजूद रहे।