आज 15 अप्रैल है। आज गुड फ्राइडे हैं। आज अल्मोड़ा नगर के ऐतिहासिक बडन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु को किया याद-
आज इस अवसर पर ईसाई समाज से जुड़े लोगों ने प्रार्थना की। आज दिन में 12 बजे से तीन बजे तक विशेष प्रार्थना सभा हुई। पादरी रोबिंनस दास ने प्रभु यीशु के क्रूस में चढ़ाए जाने के बाद दिये गये सात वचनों के बारे में बताया। आज इस मौके पर प्रभु यीशु के जीवन से संबंधित गीत भी गाए गये।
यह लोग रहे मौजूद-
इस अवसर पर संजीव एस मसीह, प्रकाश पीटर, अरुणा मैरी, पंकज पॉल, मेसी, रागिनी, वीटी विल्सन, विवेक सिंह, प्रमोद सिंह, प्रथम मेसी, साक्षी स्टीफेंस, दीया मार्क्स, अकना मैरी, एन लॉरेंस आदि लोग मौजूद रहे।