अल्मोड़ा: सेना में लेफ्टिनेंट बनी अल्मोड़ा की महिमा नेगी


अल्मोड़ा नगर की होनहार बालिका महिमा नेगी का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ हैं। जिसमें यह पासिंग आउट परेड गत दिनों दिल्ली में हुई। इसमें उनके पिता किशोर सिंह नेगी व माता सरिता नेगी भी मौजूद रहीं। उनका चयन मेडिकल नर्सिंग सेवा के तहत हुआ है।महिमा का चयन 2017 में सेना के आरआर अस्पताल धौलाकुआं दिल्ली में बीएससी नर्सिंग के तहत हुआ था।

क्षेत्र में खुशी की लहर-

नगर के चंपानौला मोहल्ले की रहने वाली महिमा ने नगर के प्रतिष्ठित कूर्मांचल एकेडमी से इंटर किया था। महिमा नेगी ने अपनी सफलता का श्रेय कालेज की संस्थापक प्रधानाचार्य रही स्व. मधु खाती व शिक्षकों को दिया। महिमा ने कहा कि उनके माता पिता ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया। महिमा की इस उपलब्धि पर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, हवालबाग के ज्येष्ठ उप प्रमुख रहे आनंद कनवाल, उमेश जोशी, गोविंद चौधरी, संतोष गोस्वामी ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामानाएं दी हैं।