उत्तराखंड: भारी वर्षा के चलते बद्रीनाथ धाम यात्रा कुछ समय के लिए स्थगित

उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी वर्षा हो रही है। इसके चलते श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा कुछ समय के लिए रोक दी गई है। राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और कुछ क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने एवं ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है ।

भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसलिए पर्यटकों को सलाह दी है कि वह अपनी यात्रा 1-2 दिन टाल दें। हमने स्कूलों की छुट्टी कर दी है और लोगों से अपील है कि वह ज़रूरी काम के लिए ही घर से निकलें  : चमोली के ज़िलाधिकारी हिमांशु खुराना

आवागमन जल्द सुचारु करने के लिए पूरी व्यवस्था की जाए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित राज्य आपदा कन्ट्रोल रूम से प्रदेश में हो रही वर्षा की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई राजमार्ग बाधित होता है, तो उसमें आवागमन जल्द सुचारु करने के लिए पूरी व्यवस्था की जाए।