विशेष सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान की अदालत ने एल एल बी परीक्षा मामले में अभियुक्त हेमन्त भट्ट पुत्र श्री हीरावल्लभ भट्ट, निवासी ग्राम फुटसिल, पिथौरागढ़ गुप्तरी की जमानत याचिका स्वीकार की। अधिवक्ताओं का नाम कृष्ण चंद्र बाराकोटी, विक्रांत भटनागर, निखिलेश पंवार और सुनील कुमार शामिल हैं।
एल एल बी परीक्षा मामले मामले में हुई थी गिरफ्तारी-
अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने बताया कि दिनांक 8 अक़्टूबर 2021 को विधि संकाय एस०एस० जे० परिसर विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में अपने भाई त्रिभुवन भट्ट के आधार कार्ड, एडमिट कार्ड आदि का इस्तेमाल करते हुए आपने भाई त्रिभुवन भट्ट के स्थान पर एल एल बी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। वर्तमान मामले में अभियुक्त दिनांक 2021 कारागार में निरुद्ध है एंव उसका पूर्व मे कोई आपराधिक इतिहास दर्शित नहीं किया गया है।
जमानत याचिका की स्वीकार-
अभियुक्त ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की। जिसे स्वीकार किया गया है। अभियुक्त को मजिस्ट्रेट के समक्ष 40 हजार रूपये के स्व बंध पत्र तथा समान राशि के दो प्रतिभू प्रस्तुत करने पर रिहा किया जाएगा।