March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: धर्म जागरण समन्वय द्वारा रक्षा सूत्र एवं स्वामी लक्ष्मणानन्द बलिदान दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए

 3,381 total views,  2 views today

अल्मोड़ा: धर्म जागरण समन्वय द्वारा कुमाऊं क्षेत्र में रक्षा सूत्र एवं लक्ष्मणानन्द बलिदान दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए ।  धर्म जागरण समन्वय द्वारा रक्षा सूत्र एवं स्वामी लक्ष्मणानन्द बलिदान दिवस पर संत दर्शन, हिंदुत्व धर्म उत्थान गोष्ठी, गौ सेवा, वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किए गए ।

आभार व्यक्त किया

धर्म जागरण कुमाऊं संयोजक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रक्षा सूत्र कार्यक्रम तथा स्वामी लक्ष्मणान्द बलिदान दिवस पर किए गए सेवा कार्यक्रमों हेतु संस्कृति विभाग प्रमुख राजेश जोशी, पंडित हरिओम शास्त्री, पंडित कैलाश चंद्र भट्ट, पंडित भुवन चंद्र पांडेय, पंडित पंकज पंत, पंडित कैलाश चंद्र जी, पंडित विमलेश्वर मंदिर रतन गिरी महाराज, बृहस्पति गिरी, श्री नाथ जी, कच्चा हारी महाराज, पवन दास जी, अफीमी नाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए, सुनील कुमार संपर्क प्रमुख धर्म जागरण समन्वय समेत सभी धर्म जागरण संयोजकों एवं प्रमुखों से सेवा, सुरक्षा, संस्कार कार्यक्रमों को अधिक से अधिक संचालित करने हेतु निवेदन किया l इस दौरान
कई लोगों द्वारा धर्म जागरण समन्वय की सदस्यता ग्रहण की गई l