अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज गुरूवार को पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की एक बैठक जिला अध्यक्ष संजय साह रिक्खू के नेतृत्व में नंदा देवी गीता भवन में आहूत की गई।
बैठक में कहीं यह बात
इस बैठक में कहा गया कि लंबे समय से डीलरों के द्वारा आंगनवाड़ी में कोरोना काल के बकाया बिलों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। कई बार डीलरों के द्वारा मौखिक एवं लिखित रूप से विभाग से भी निवेदन किया गया है, लेकिन विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है और नए-नए तुगलकी फरमान जारी करके सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के रोजी रोटी से खिलवाड़ किया जा रहा है। कहा कि जब पूरा देश कोरोना जैसे संक्रमण से जूझ रहा था। वहीं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी जान जोखिम में डालकर घर-घर राशन पहुंचाने का काम कर रहे थे।
बिलों का हो भुगतान
बैठक में सभी डीलर द्वारा एक मत होकर प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक सभी बिलों का भुगतान नहीं हो जाता तब तक कोई भी विक्रेता p o s मशीनों को अपनी दुकान में नहीं लगाएगा। जबकि सभी विक्रेता अपने कर्तव्य का निर्वहन बड़ी ईमानदारी से कर रहे हैं और करना चाहते हैं। लेकिन विभाग में बजट भेजने के बावजूद भी एक षड्यंत्र के तहत बकाया बिलों का भुगतान करने के बजाय विभाग की लापरवाही की वजह से वह पैसा वापस शासन को चला जाता है। इसी से पता चलता है कि विभाग सरकारी संस्थाओं के लिए कितना गंभीर है। मात्र अल्मोड़ा गोदाम का ही बकाए बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। राज्य खाद्य सुरक्षा एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कमीशन भी 300 रूपए किया जाए।
आंदोलन की चेतावनी
कहा कि विभाग द्वारा जबरन pos मशीन जो पूरे जिले में लगाई जा रही है जब तक हमारे बकाया बिलों का भुगतान नहीं होता है। तब तक कोई भी विक्रेता इस मशीन को अपनी दुकान में नहीं लगाएगा। अगर विभाग द्वारा जबरन इस मशीन को लगाया गया तो पूरे जिले में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा एकजुट होकर विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।
रहें उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से संजय साह रिक्खू, महामंत्री कैशर खन्नी, दिनेश गोयल, अभय साह, सुदेश डालाकोटी, मनोज कर्मी, नारायण सिंह विपिन तिवारी, भीमा पवार, दीपक साह, आनन्द कनवाल, संदीप नन्दा, बिशन सिंह बिष्ट, देवेन्द्र चौहान, प्रकाश भट्ट, पंकज कपिल, इंदर डसीला, राजेन्द्र लटवाल आदि लोग उपस्थित रहे।