April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: दोनों बटालियनों के कैडेट्स ने मिलकर ग्रुप कमांडर को दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयनित सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशी भाकुनी को दी बधाई

आज 24 यू .के . गर्ल्स बटालियन एवं 77 यू.के. बटालियन  में नैनीताल ग्रुप कमांडर कामोडर बी. आर . सिंह द्वारा दोनों बटालियनों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर 24 यू .के. गर्ल्स बटालियन एवं 77 यू .के . बटालियन के कैडेट्स ने एक साथ मिलकर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।

कजाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी प्रियांशु भाकुनी

इसके साथ ही 24 यू .के. गर्ल्स बटालियन एस.एस.जे. कैंपस की सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल को इस वर्ष C सर्टिफिकेट में नैनीताल ग्रुप में सबसे अधिक अंक लाने एवं TSC में प्रतिभाग करने के लिए ग्रुप कमांडर द्वारा सम्मानित किया गया तथा 77 यू.के. बटालियन एस.एस.जे. कैंपस के कैडेट मंयक लोहनी को RDC में प्रतिभाग करने के लिए सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर ग्रुप कमांडर ने यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयनित सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशी भाकुनी को बधाई दी। बताया कि वे कजाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।उन्होंने कहा कि यह ना केवल 24 यूके वाहिनी अपितु समूचे नैनीताल ग्रुप के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बटालियन के कमान अधिकारी, एएनओ, पीआई स्टाफ और सिविल स्टाफ के प्रयासों को भी सराहा। कहा कि ये ही हमारी नींव हैं।

दिल्ली में ट्रेनिंग के बाद देशभर के 12 कैडेट्स कजाकिस्तान के लिए रवाना होंगे
गणतंत्र दिवस परेड 2023 में शामिल हुई प्रियांशी भाकुनी24 यू के बालिका वाहिनी,एस एस जे कैम्पस अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड से एकमात्र एनसीसी कैडेट है, जिसका चयन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए हुआ है।अगस्त माह में दिल्ली में ट्रेनिंग के बाद देशभर के 12 कैडेट्स कजाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर 24 यू.के. गर्ल्स बटालियन के CO कर्नल एम.के. काण्डपाल, 77 यू . के. बटालियन के कमांडर कर्नल अनिल बोस, 24 यू.के. गर्ल्स बटालियन की ए .एन . ओ. ले. (डॉ.) ममता पंत, 77 यू.के. ए. एन . ओ. कर्नल डी.एस. बिष्ट, ए एन ओ भगवती पपनै, उमा तिवारी, दीप्ति एवं अन्य स्कूल एवं कालेज के ए एन ओ PI स्टाफ, कैडेट्स आदि उपस्थित रहे।