October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर बसों की काफी दिक्कतें बनी रहती है। इसी संबंध में आज‌शुक्रवार को ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहीं यह बात

इस ज्ञापन में बताया कि हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर दो गांव, ज्योलीकोट, विरभट्टी, बेलुवाखान, बल्दियाखान, पटवाडांगर, ताकुला, मनोरा, रूसी समेत दर्जनों क्षेत्रों से स्कूली छात्र-छात्राओं, नौकरीपेशा लोग रोजाना आवाजाही करते हैं। पर्यटन सीजन चल रहा है। इस वजह से स्थानीय सवारियों को नहीं बैठाया जा रहा है। जिस कारण क्षेत्रवासियों को घंटों सड़क पर इंतजार करना पड़ता है। इससे काफी दिक्कतें होती है। जिस पर आयुक्त से दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम के समय लोकल बस चलवाने की मांग की गई है।

error: Content is protected !!