अल्मोड़ा: सभासद अमित साह (मोनू ) एवं भाजपा के पूर्व महामंत्री कृष्णा सिंह ने जनता को हैसियत प्रमाण पत्र में होने वाली परेशानी के संबंध में तहसीलदार  से  की वार्ता

आज  लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह(मोनू )एवं भाजपा के पूर्व महामंत्री कृष्णा सिंह ने जनता को हैसियत प्रमाण पत्र में होने वाली परेशानी के संबंध में तहसीलदार कुलदीप पांडेय से मिले ।

तहसीलदार को अवगत कराया गया

उन्होंने बताया कि  हैसियत प्रमाण पत्र के मूल्यांकन में पटवारी द्वारा बताया गया कि पी.डब्ल्यू.डी विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा इसमे हस्ताक्षर किए जाते हैं  । लेकिन अधिकारियों द्वारा इनमें हस्ताक्षर करने के लिए आनाकानी की जा रही थी  । जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।  जिस के संबंध में तहसीलदार  को अवगत कराया गया  । तहसीलदार  द्वारा संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई एवं बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होगी अधिकारियों द्वारा तुरंत अपना कार्य किया जाएगा   ।

ये रहे उपास्थित

तहसीलदार से वार्ता करने वालो में लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह(मोनु) पूर्व महामंत्री भाजपा कृष्णा सिंह,अतुल पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे ।