सभासद एवं वरिष्ठ पूर्व नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक वर्मा की माता सुशीला वर्मा पत्नी राजेंद्र लाल वर्मा का 77 की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया । उन्होंने अपने गाजियाबाद स्थित आवास में आखरी सांसे ली । आज गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार अल्मोड़ा विश्वनाथ घाट में होगा ।
मंगल वार को अंतिम साँसे ली
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सभासद दीपक वर्मा की माता को दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया था। जहाँ से वह ठीक होकर घर लौटी थी। लेकिन बीते बुधवार को फिर एक बार तबीयत बिगड़ने लगी और उन्होने अंतिम साँस ली।
ख़बरी बॉक्स की टीम की तरफ़ से भाव पूर्ण श्रद्धाजंलि और संवेदनाएं
बुधवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से अल्मोड़ा लाया गया, आज उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा, शव यात्रा सुबह 10 बजे जौहरी बाज़ार से निकाली जाएगी। ख़बरी बॉक्स की टीम दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करती है ।