June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: प्री पीएचडी परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

 6,124 total views,  6 views today


अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्री पीएचडी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि-

जिसमें कहा गया है कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की सत्र 2020-21 प्री पीएचडी परीक्षा लघु शोध प्रबंध जमा करने की अंतिम 30 जुलाई रखी गई है। जिससे सभी शोधार्थी इस अधिसूचना से सहमत नहीं है। वही पूर्व में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू की वजह से शोधार्थियों अपने शोध निदेशक से संपर्क ना होने के कारण शोध कार्य पूरा नहीं कर सके हैं। जिसमें पुस्तकालय के बंद रहने से भी शोध कार्य पूरा नहीं हो सका। जिसके लिए शोधार्थियों ने अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अगस्त करने की मांग की है। जिसमें शोधार्थी अपना शोध कार्य बिना किसी विलंब शुल्क के जमा कर सके।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई नेता संजू सिंह, पूर्व छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल, पंकज गुरुरानी, नितिन रावत, अमित बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।