देश भर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की तैयारियां चल रही है। वही अल्मोड़ा में टीकाकरण अभियान की रफ़्तार धीमी होने लगी है। जिसमें एक बार फिर युवाओं के टीकाकरण में संकट गहराने लगा है।
आज युवाओं का नहीं होगा टीकाकरण-
आज अल्मोड़ा जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों को पहली डोज का टीका नहीं लगाया जाएगा। कोरोना टीके की कमी के चलते आज केंद्र बंद रहेंगे।
शुक्रवार से होगा टीकाकरण-
जिले में कल यानी शुक्रवार से पूर्वत टीकाकरण किया जाएगा। हालांकि 45 साल से अधिक के लोगों का टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। जिसमें भी प्राथमिकता के आधार पर लोगों को दूसरी डोज लगेगी।