अल्मोड़ा: मनरेगा लोकपाल ने सुनी मनरेगा मजदूरों की समस्याएं, दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मनरेगा  लोकपाल सरोजनी जोशी ने आज ग्राम सभा दौलीगाड़ मे मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को सुना‌।

विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। मनरेगा लोकपाल के सामने मजदूरो ने अपनी समस्या उठाते हुए कहा कि ग्राम सभा मे नेटवर्क बाधित होने से मजदूरों की उपस्थिति नही  लग पा रही है। पिछले चार वर्षों से मनरेगा के तहत कराये जा रहे विकास कार्यों को अपूर्ण दर्शाकर मजदूरों की मजदूरी का भुगतान प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर मजदूरों ने 100 दिन के रोजगार की गारन्टी के तहत रोजगार देने की मांग की। इस पर लोकपाल ने प्रारूप -छह मे आवेदन करने की  बात कही।

मजदूरों ने उठाई यह समस्याएं

इस अवसर पर लोकपाल का पत्रकार दयाकृष्ण काण्डपाल ने स्वागत करते हुए कहा कि लोकपाल एक स्वायत्तशासी अधिकार सम्पन्न है। उन्होंने निष्पक्ष सुनवाई की सराहना की। इस अवसर पर ग्राम सभा कफलनी के मजदूरों की भुगतान सम्बन्धी समस्यायें उठाई। मजदूरों ने कहा कि काम करने के बाद भी उनका आनलाईन पंजीकरण नही हो रहा है ।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर ग्राम प्रधान पूनम देवी, गणेश काण्डपाल, ग्राम सभा सुकना से शिवदत्त पाण्ड़े ग्राम विकास अधिकारी ओ पी दयाल, उप कार्यक्रम अधिकारी, रीमा तडागी, ग्राम रोजगार सेवक  गिरीश पन्त, मनरेगा जे ई रमेश तिवारी मनरेगा जे ई त्रिलोक राम मनरेगा जे ई चन्दन सिंह सहित बड़ी संख्या मे मनरेगा मजदूर उपस्थित रहें।