लैब टेक्नीशयनों द्वारा बीते 11 दिनों से चलाया गया आंदोलन 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है । संगठन के प्रांतीय कार्यकारिणी ने दैवीय आपदा को देखते हुए आज (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश में रह कर महानिदेशक के घेराव का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है।
11 अक्टूबर से आंदोलरत थे
11 अक्टूबर से लैब टेक्नीशयन कैडर पुनर्गठन समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत थे। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के आह्वान पर कालाफीता बांध कर विरोध जताया जा रहा था। और आज यानी शनिवार को सार्वजनिक अवकाश में रहकर महानिदेशक के घेराव का कार्यक्रम था। लेकिन देवीय आपदा को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है ।