मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आएंगे अल्मोड़ा, आपदा प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा आएंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात के सिलसिले में अल्मोड़ा आएंगे।

विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

बता दें कि मुख्यमंत्री पिथौरागढ़ जिले के दौरे के बाद 2:30 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे। अपराह्न 2:45 बजे वह हीराडुंगरी जाएंगे और वहां आपदा प्रभावित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। जिसके बाद करीब 3:05 बजे वह हीराडुंगरी से सिराड़ को रवाना होंगे। सिराड़ में मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 4 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंच कर 4:30 तक विभागीय अधिकारियों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह हल्द्वानी को रवाना हो जाएंगे।