March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: नवनियुक्त शिक्षिका की डंपर की चपेट में आने से मौत

 3,346 total views,  4 views today

रविवार को अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हो गयी । घटना के बाद से शिक्षिका के घर वालों का रो-  रो कर बुरा हाल है ।

ऐसे हुआ हादसा

रविवार को मासी-चौखुटिया मोटर मार्ग में स्कूटी सवार शिक्षिका की डंपर की चपेट में मौत हो गयी । यूएसनगर जिले के सितारगंज अंजनियां निवासी सरिता (31) पुत्री रामभरोसे की बीते दिनों अल्मोड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग में नई नियुक्ति हुई थी । सरिता को 25 नवंबर तक स्कूल में नियुक्ति लेनी थी । वह अपने जीजा के साथ स्कूटी में थी । जबकि उसके भाई बहन अन्य वाहन से पीछे से आ रहे थे । सक्लें के निकट एक डंपर यूके 07 सी 5168 को पास देते वक्त स्कूटी चला रहे मुकेश ने ब्रेक मारा तो स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। तभी शिक्षिका पिछले  टायर के नीचे जा गिरी । और शिक्षिका की मृत्यु हो गयी ।

चालक फरार

पुलिस ने डंपर और स्कूटी को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से डंपर चालक मौके से फरार हो गया ।