3,346 total views, 4 views today
रविवार को अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हो गयी । घटना के बाद से शिक्षिका के घर वालों का रो- रो कर बुरा हाल है ।
ऐसे हुआ हादसा
रविवार को मासी-चौखुटिया मोटर मार्ग में स्कूटी सवार शिक्षिका की डंपर की चपेट में मौत हो गयी । यूएसनगर जिले के सितारगंज अंजनियां निवासी सरिता (31) पुत्री रामभरोसे की बीते दिनों अल्मोड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग में नई नियुक्ति हुई थी । सरिता को 25 नवंबर तक स्कूल में नियुक्ति लेनी थी । वह अपने जीजा के साथ स्कूटी में थी । जबकि उसके भाई बहन अन्य वाहन से पीछे से आ रहे थे । सक्लें के निकट एक डंपर यूके 07 सी 5168 को पास देते वक्त स्कूटी चला रहे मुकेश ने ब्रेक मारा तो स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। तभी शिक्षिका पिछले टायर के नीचे जा गिरी । और शिक्षिका की मृत्यु हो गयी ।
चालक फरार
पुलिस ने डंपर और स्कूटी को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से डंपर चालक मौके से फरार हो गया ।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने कैंडल मार्च निकालकर जनमानस को दिया नशे रुपी अन्धकार से दूर रहने का सन्देश
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन