प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, निरीक्षक/उपनिरीक्षक यातायात व प्रभारी इंटरसेप्टर को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु ओवर सवारी व ओवरलोड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
पुलिस की कार्यवाही
जिस पर दिनांक- 22.12.2022 को थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन डम्फर को चैक किया गया, जिसे चालक पुष्कर सिंह मेहरा, निवासी धौलछीना, अल्मोड़ा चला रहा था तथा उक्त वाहन में रेता भरा हुआ था। वाहन व रेता से सम्बन्धित कागजात चैक करने पर वाहन में निर्धारित भार क्षमता से अधिक रेता भरा हुआ पाया गया। ओवरलोड़ डंपर को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर चालानी रिपोर्ट मा0न्यायालय प्रेषित की गयी व चालक को निजी मुचलके पर छोड़ा गया।