अल्मोड़ा: 5 जून को होगी यूपीएससी परीक्षा, जिले‌ के 13 केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ‌नवीन कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को संघ लोक सेवा आयोग की आगामी परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक ली

05 जून को होगी परीक्षा-

जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परीक्षा तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी पांच जून को जिले के 13 केंद्रों में आयोजित परीक्षा सुबह साढे नौ से साढे 11 बजे और साढ़े दो बजे से साढ़े चार बजे तक दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्तानुसार परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा।