2,256 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मजखाली के एक कॉटेज में अंगीठी की गैस लगने से खानसामे की मौत हो गई।
अंगीठी की गैस से मौत
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गल्ली बस्यूरा निवासी हरीश कुमार (29) मजखाली स्थित एक कॉटेज में काम करता था। वह उसी कॉटेज में बने एक सर्वेंट रूम में रहता था। बताया गया कि मेहमानों को भोजन कराने के बाद रविवार रात हरीश अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी, तो देखा हरीश बेसुध पड़ा था। हरीश के पास अंगीठी रखी हुई थी।
घर में मचा कोहराम
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने तक हरीश की मौत हो चुकी थी। माना जा रहा है कि अत्यधिक ठंड के कारण हरीश अंगीठी को कमरे में ही रखकर सो गया होगा। अंगीठी की गैस लगने से घटना हुई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
More Stories
रक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य, 20 तारीख तक करवाएं वार्षिक पहचान पूरी
अल्मोड़ा: बालू बजरी, लीसा व नशा बाजों का अड्डा बन गया है उत्तराखंड- हरीश रावत
अल्मोड़ा: लूट के मामलें में फरार 05 हजार का ईनामी वाण्टेड गिरफ्तार, एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी