2,146 total views, 2 views today
अल्मोडा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पहल प्रीमियम लीग का फाइनल मैच रविवार को खेला गया।
जीआईसी डाईनामोस ने जीता मैच
फाइनल मैच विक्टोरिया क्लब और जीआईसी डाईनामोस के बीच खेला गया। जिसमें जीआईसी डाईनामोस ने 6 विकेट से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्टोरिया ने 11 ओवर में सभी विकेट खो कर 56 रन बनाए। वही जवाब में खेलने उतरी जीआईसी डाईनामोस ने महज 7 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। जीआईसी डाईनामोस के नीरज मैन ऑफ द मैच बने। कृपाल बिष्ट मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। कमल बिष्ट और राहुल अम्पायर की भूमिका में रहे।
विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत
विजेता टीम को 35 हजार रुपये और ट्राफी, जबकि उप विजेता टीम को 25 हजार रुपये और ट्राफी पुरस्कार में दी गई।
यह लोग रहें मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद सिंह कनवाल, शिव शक्ति क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विनोद कनवाल, ललित कनवाल, उज्ज्वल जोशी, कैलाश मेहरा, राजू लटवाल, मनोज सिंह पवार, जीवन सिंह कनवाल, देवेंद्र कनवाल, प्रकाश तिवारी, दीवान गौनी, जीवन कनवाल, चन्दन कनवाल, अमित कनवाल, साहिल कनवाल, अंकित पांडे, अतुल वर्मा, शंकर जोशी, खजान चंद्र जोशी, रविंद्र कनवाल, राजेंद्र कनवाल, राजेंद्र राणा, दीपक देवरी, कृपाल बिष्ट, सूरज ठठोला, मोहित बिष्ट, विमल साही, राघव कनवाल, कुलदीप कनवाल, पूरन कनवाल, सुन्दर कनवाल, हरीश कनवाल, रोशन आर्या, देवेंद्र बिष्ट, किशन कनवाल, अभिषेक कनवाल, सहित कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील