अल्मोड़ा: सीओ रानीखेत ने फायर स्टेशन रानीखेत का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक- 06/03/2023 को सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा द्वारा फायर स्टेशन रानीखेत का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

सीओ ने साफ-सफाई का लिया जायजा

इस निरीक्षण के दौरान फायर स्टेशन परिसर/बैरिक/ कार्यालय/भोजनालय की साफ-सफाई का जायजा लिया गया, सफाई संतोषजनक पाई गई। फायर स्टेशन पर उपलब्ध सभी अग्निशमन वाहनों, आपदा उपकरणों व अग्नि उपकरणों का निरीक्षण कर कार्यशील स्थिति को चेक किया गया, वाहनों व उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में रखने के निर्देश दिए गये। स्टेशन की पत्रावलियों एवं रजिस्टरों का गहनता से निरीक्षण कर रख-रखाव सही रखने हेतु निर्देशित किया गया।

समस्याओं की ली जानकारी

सीओ रानीखेत द्वारा निरीक्षण के उपरांत फायर स्टेशन में उपस्थित सभी अधि0/कर्मगणों का सम्मेलन लिया गया। साथ ही उनकी समस्याओ की जानकारी कर निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। साथ ही उपस्थित सभी अधि0/कर्म गणों को अग्निकांड की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।