3,350 total views, 7 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। यहां ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत विकासखण्ड द्वाराहाट के ग्राम असगोली में मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पिरूल से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाये जा रहे है।
जी-20 सम्मेलन में इन उत्पादों का लगेगा स्टॉल
इस संबंध में परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल ने बताया कि नैनीताल जनपद के रामनगर में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन में भी इन उत्पादों का स्टॉल लगाने हेतु समूह की महिलाएं उत्पाद तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत महिलाओं को पाइन क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पिरूल के उत्पाद बनाये जा रहे है, जैसे टोपी, टोकरी, थाली, हॉटकेस, शॉपीस ट्रे, कटोरे, पेन स्टेण्ड आदि।
महिलाओं के लिए एक अच्छा आय का स्रोत
उन्होंने बताया कि इन उत्पादों को स्थानीय मेले, स्थानीय बाजार, आजीविका महोत्सव, हिंलास आउटलेट में विपणन किया जा रहा है। पिरूल के इस अभिनव प्रयोग से न केवल वनाग्नि रोकने का प्रयास हुआ है अपितु बिना लागत के महिलाओं को एक अच्छा आय का स्रोत भी प्राप्त हुआ है।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)