3,671 total views, 11 views today
अल्मोड़ा में जिलाधिकारी वंदना ने शनिवार को मल्ला महल में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में किए गए निरीक्षण में अधिकारियों को दिए निर्देशों के अनुपालन में किए गए कार्यों को भी देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विशेषज्ञों की राय से पुराने भवनों का जल्द किया जाए ध्वस्तीकरण -डीएम
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो पुराने भवन ध्वस्त होने हैं, समिति बनाकर तथा विषय विशेषज्ञों के माध्यम से उनका ध्वस्तीकरण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भवनों का रिनोवेशन होना है, उनका कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाए।
पुरानी एवं बहुमूल्य वस्तुओं को नहीं होनी चाहिए हानि
उन्होंने यह भी कहा कि रिनोवेशन के कार्य करते हुए इस बात का ध्यान रखा जाए कि पुरानी एवं बहुमूल्य वस्तुओं को हानि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गैलरी के लिए आवश्यक सामग्री की खरीद प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मल्ला महल परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी दिए आवश्यक दिशा निर्देश
इस दौरान जिलाधिकारी ने मल्ला महल परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने वाली गतिविधियों को विकसित किया जाए।सौंदर्यकरण में पुरानी कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली गतिविधियों को लिया जाए।
उपस्थित रहे
इस दौरान अधिशाषी अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा: आर्य समाज स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
अल्मोड़ा: खिलखिलाती धूप के साथ बदला मौसम, लोगों को मिली राहत