March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने अल्मोड़ा में परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 3,911 total views,  6 views today

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड सीमा जौनसारी ने शनिवार को अल्मोड़ा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के बीच में केंद्र में परीक्षा संबंधी व्यवस्थाएं देखी

इस दौरान उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के बीच में केंद्र में परीक्षा संबंधी व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे

निरीक्षण के दौरान सीईओ हेमलता भट्ट, अत्रेय सयाना, दीपिका मिश्रा, गोविंद सिंह मेहता, राजेश डालाकोटी, योगेश तिवारी, देवेंद्र सिंह अधिकारी, त्रिलोक सिंह लटवाल, कुंदन कनवाल, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।